Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया, 10 अगस्त(हि.स.)।
समाहरणालय स्थित परमान सभागार में एसपी अंजनी कुमार ने रविवार को जिले के सभी थाना और ओपी के पुलिस पदाधिकारी के साथ मासिक क्राइम मीटिंग की।
क्राइम मीटिंग में सदर एसडीपीओ सुशील कुमार,फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा,डीएसपी हेडक्वार्टर फखरे आलम,यातायात डीएसपी दीवान एकराम खान,साइबर क्राइम के डीएसपी रजिया सुल्ताना समेत नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार,फारबिसगंज थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,नरपतगंज थानाध्यक्ष कुमार विकास,बसमतिया थानाध्यक्ष अमर कुमार,बथनाहा थानाध्यक्ष नवीन कुमार,जोगबनी थानाध्यक्ष राजीव कुमार आजाद,पलासी थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार,जोकीहाट थानाध्यक्ष राजीव कुमार झा समेत जिले के सभी थाना और आउट पोस्ट के थानाध्यक्ष और अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद थे।
क्राइम मीटिंग में थानावार जुलाई माह में घटित घटनाओं और उसके अनुसंधान को लेकर समीक्षा की गई।साथ ही अपराध की प्रकृति और पुलिस पदाधिकारियों के दायित्व को लेकर चर्चा की गई और समीक्षा के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। एसपी ने पुलिस पदाधिकारी को घटना के बाद फॉरेंसिक साइंटिफिक लैब के साथ अत्यधिक और वैज्ञानिक तरीका अपनाने पर जोर दिया। साथ ही एसपी ने लंबित मामलों के निबटारे को लेकर तेजी लाने का भी निर्देश पुलिस अधिकारियों को दिया।एसपी ने पुलिस अधिकारियों को कोर्ट के आदेशों के पालन तत्परता के साथ करने की हिदायत दी।रात्रि गश्ती के साथ दीवा गश्ती सतर्कता के सत्व करवाने का निर्देश दिया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर