Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
मीरजापुर, 10 अगस्त (हि.स.)। चुनार कोतवाली क्षेत्र के बकियाबाद गांव में रविवार सुबह लगभग साढ़े सात बजे 70 वर्षीय किसान लालसा सिंह पटेल की जरगो नदी में डूबने से मौत हो गई।
प्रतिदिन की तरह वह खेत के लिए घर से निकले थे, तभी पुलिया के पास उनका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में गिर पड़े।
कुछ देर बाद ग्रामीणों ने नदी में उनका शव उतराया हुआ देखा तो हड़कंप मच गया। सूचना पाकर परिजन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला। खेती-किसानी कर जीवनयापन करने वाले लालसा सिंह के निधन से परिवार में कोहराम मच गया है। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा