सोनीपत: कंपनी में घोटाले का आरोपी गिरफ्तार
थाना कुण्डली पुलिस ने कम्पनी में पैसों की हेराफेरी के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राकेश निवासी मुरथल, कम्पनी में वरिष्ठ मानव संसाधन पद पर कार्यरत था।
सोनीपत: गबन का आरोपित गिरफ्तार


सोनीपत, 10 अगस्त (हि.स.)। थाना कुण्डली पुलिस ने कम्पनी में पैसों की हेराफेरी के मामले

में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी राकेश निवासी मुरथल, कंपनी में वरिष्ठ एचआर के पद पर कार्यरत था। शिकायतकर्ता अंकुश निवासी कुण्डली ने पुलिस को बताया कि राकेश

और कैशियर अमित ने मिलकर चार माह में लगभग 26 लाख 20 हजार रुपये का गबन किया।

शक है

कि राशि इससे अधिक हो सकती है। मामले में अन्य संलिप्त व्यक्तियों की पहचान होने पर

उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। शिकायत के आधार पर थाना कुण्डली में विभिन्न धाराओं

के तहत मामला दर्ज किया गया। उप निरीक्षक महेन्द्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने तलाश

कर राकेश को गिरफ्तार किया। रविवार को आरोपी को अदालत में पेश कर आठ दिन का पुलिस रिमाण्ड

प्राप्त किया गया है। पुलिस अब फरार कैशियर अमित और संभावित अन्य आरोपियों की तलाश

कर रही है। जांच अधिकारी ने बताया कि रिमाण्ड अवधि में आरोपी से गबन की राशि और अन्य

सहयोगियों के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र शर्मा परवाना