Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आरएस पुरा, 1 अगस्त (हि.स.)। मीरा साहिब थाना क्षेत्र के अधीन आते गांव नडी में रहने वाले किसान राज कुमार की तरफ से खेतों में लगाए गए पशु चारे पर कुछ अज्ञात लोगों ने जहरीली दवाई का छिड़काव करके पशु चारे को नुकसान पहुंचाने का काम किया है और चारा खाने के बाद उनके मवेशी भी बीमार हो गए हैं।
किसान राज कुमार ने इस संबंध में पुलिस स्टेशन मीरा साहिब में अपनी शिकायत दर्ज करवाई है और साथ ही उन्होंने पुलिस प्रशासन से अपील करते हुए कहा है कि जिन लोगों ने भी इस घटना को अंजाम दिया है उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके। किसान राज कुमार ने बताया कि तीन दिन पहले रात के समय जब वह अपने खेतों की तरफ जा रहे थे तो खेतों के पास उन्हें कुछ हलचल दिखाई दी थी।
इस दौरान जब उन्होंने खेतों के पास घूम रहे लोगों को देखा तो वह वहां से भाग गए लेकिन तब तक उन अज्ञात लोगों की तरफ से पशु चारा पर दवाई का छिड़काव कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि जब चारा पशुओं को खिलाया गया तो पशु भी बीमार पड़ने लगे और अब पशु चारा पूरी तरह से सूख गया है। उन्होंने प्रशासन से मांग करते हुए कहा की जो भी लोग इस मामले में दोषी हैं उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि उन्हें इंसाफ मिल सके।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह