संघ के पूर्व सर कार्यवाह एचवी शेषाद्रि की स्मृति में कृति का होगा प्रकाशन, संस्मरण आमंत्रित
ಶೇಷಾದ್ರಿ


बेंगलुरु, 1 अगस्त (हि.स.)। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पूर्व सर कार्यवाह स्व. एचवी शेषाद्रि की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में उनके जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित एक स्मृति कृति प्रकाशित की जा रही है। यह जानकारी संस्कृत भारती प्रकाशन के प्रमुख दिनेश कामत ने दी है।

शुक्रवार को कामत ने बताया कि यह कृति शेषाद्रि के विचारों, कार्यशैली, एवं प्रेरणादायी प्रसंगों को संकलित करने का प्रयास है। उन्होंने अपील की कि जो भी साथी शेषाद्रि से प्रभावित रहे हैं, उनके साथ समय बिताया है, अथवा किसी प्रेरक प्रसंग के साक्षी रहे हैं, तो वे अपने अनुभव अवश्य साझा करें। उन्होंने कहा कि

ऐसे प्रसंगों को पुस्तक में स्थान दिया जाएगा। प्रकाशित होने के बाद यह सोचना व्यर्थ होगा कि मेरा अनुभव भी जुड़ सकता था। अपने संस्मरण पत्र, पोस्टकार्ड, फोटोग्राफ, वॉयस रिकॉर्डिंग या संक्षिप्त अनुभव विवरण को व्हाट्सएप या ई-मेल dineshkamat46@gmail.com पर भेज सकते हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राकेश महादेवप्पा