Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पलामू, 1 अगस्त (हि.स.)। मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के कान्दू मुहल्ल्ला गोरहो मंदिर के पास पूर्व सैनिक और बैंककर्मी के घर चोरी हो गई। लाखों की संपत्ति चोरों ने गायब कर दी। घटना शुक्रवार तड़के सुबह हुई। नींद से जागने के बाद घटना की जानकारी हुई। इस संबंध में पुलिस को जानकारी दी गई। टीओपी टू के प्रभारी राकेश कुमार डॉग स्क्वॉड के सहारे छानबीन में जुटे हुए हैं।
बैंककर्मी एकलब्य कुमार के परिजनों ने जानकारी दी कि सुबह करीब तीन बजे साइड गेट के ग्रिल का ताला तोड़कर चोर अंदर घुसे और हॉल के गेट में ड्रिल कर अंदर लगे लॉक को खोलकर दरवाजा खोला। हॉल से ही सटे स्टोर रूम के तीन अलमीरा को खोलकर सोने चांदी की ज्वेलरी, नगद सहित 8 लाख से अधिक की संपत्ति गायब कर दी। अलमारी को तोड़ा नहीं गया, चाबी से खोला गया। चोरों को अलमीरा खोलने पर लॉकर की चाभी मिल गई थी।
स्टोर रूम से सटे मकान मालकिन का कमरा है, लेकिन घटना की आहट भी नहीं मिली। संभावना जताई गई कि मकान मालकिन को घटना से पहले बेहोश कर दिया गया था। काफी देर तक महिला अचेत पड़ी रही। बैंक कर्मी के छोटे भाई और डीएवी स्कूल के शिक्षक शाश्वत ऊपर के कमरे में सोए हुई थे। उन्हें भी इसकी भनक नहीं लगी।
शाश्वत के अनुसार आठ लाख से अधिक की ज्वेलरी चोरी हुई है। सारे गहने उनके बड़े भाई बैंककर्मी एललव्य कुमार की पत्नी एवं बच्चे के थे।
बैंक कर्मी के घर से सटे पूर्व सैनिक संजय कुमार के घर में भी चोरी हुई। चोर पीछे के गेट में लगे ताले को तोड़कर अंदर हाल में पहुंचे और ड्रेसिंग टेबल में रखे तीन हजार रूपये निकाल लिये। यहां से मात्र नगद राशि की ही चोरी हुई।
इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
उल्लेखनीय है कि कान्दू मुहल्ल्ला गोरहो मंदिर के पास का इलाका काफी सुनसान रहता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिलीप कुमार