Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
चंडीगढ़, 01 अगस्त (हि.स.)। अमृतसर पुलिस ने एक नाबालिग समेत चार गुर्गों को गिरफ़्तार करके सरहद पार से ग़ैर-कानूनी हथियारों की तस्करी में शामिल दो अलग-अलग माड्यूलों का पर्दाफाश किया है और उनके कब्ज़े में से सात आधुनिक पिस्तौल बरामद किये हैं।
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने शुक्रवार को बताया कि गांव भगवानपुरा, तरनतारन के सिकन्दरजीत सिंह (19), अंतरजामी कालोनी, अमृतसर के प्रदीप सिंह उर्फ बब्बल (43), न्यू शहीद उधम सिंह नगर, अमृतसर के जरनैल सिंह (34) को गिरफ़्तार किया गया है। इसके साथ ही तरनतारन के रहने वाले एक 17 साला नाबालिग को भी पकड़ा गया है। इनके पास से
बरामद किये गए हथियारों में दो गलौक पिस्तौल., .30 बोर के चार स्टार पिस्तौल, एक .32 बोर पिस्तौल और छह जिंदा कारतूस हैं। पुलिस टीमों ने इनकी मोटरसाइकिल भी बरामद की है, जिसका प्रयोग वह खेप पहुंचाने के लिए कर रहे थे।
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि उक्त आरोपित पाकिस्तान स्थित तस्करों के संपर्क में थे और अंतरराष्ट्रीय सरहद के पास से हथियारों की खेप हासिल करते हैं। उन्होंने कहा कि इन हथियारों का प्रयोग अंतर-गिरोह दुश्मनियों को भड़काने और क्षेत्र में शांति भंग करने के लिए किया जाना था।
डीजीपी ने कहा कि इस सम्बन्धी अगले-पिछले संबंधों का पता लगाने और हथियारों की तस्करी के इस समूचे नैटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए आगे जांच जारी है।
पुलिस कमिश्नर (सीपी) अमृतसर गुरप्रीत सिंह भुल्लर ने बताया कि प्राथमिक जांच से पता लगा है कि मुलजिम सिकंदर और 17 साला नाबालिग, पाकिस्तान आधारित तस्करों के संपर्क में थे। उनका घर अंतरराष्ट्रीय सरहद के नज़दीक है और निर्धारित स्थानों से ड्रोन के जरिये फेंकी खेपें प्राप्त करते थे।
दूसरे माड्यूल के बारे में पुलिस कमिश्नर ने बताया कि यह हथियार पाकिस्तानी तस्करों से प्राप्त किये गए आधुनिक पिस्तौल हैं और मृतक सोनू मोटा ने अपनी मौत से पहले उनको यह सौंपे थे। उन्होंने कहा कि इन हथियारों की बरामदगी से इलाके में बड़ी आपराधिक कार्यवाही को टालने में सफलता मिली है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा