पंजाब सरकार के मंत्री को नहीं मिली अमेरिका जाने की अनुमति
किेकिे


चंडीगढ़, 1 अगस्त (हि.स.)। केंद्र सरकार ने पंजाब सरकार के बिजली मंत्री हरभजन सिंह ईटीओ को अमेरिका यात्रा की अनुमति देने से इनकार कर दिया है। उन्हें 4 से 6 अगस्त 2025 तक अमेरिका के बोस्टन, मैसाचुसेट्स में आयोजित होने वाले नेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ स्टेट लेजिस्लेचर्स लेजिस्लेटिव समिट में भाग लेना था। यह दुनिया भर के विधायी नेताओं, नीति विशेषज्ञों और नीति-निर्माताओं का महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है।

पंजाब सरकार को गुरुवार रात केंद्र की ओर से आधिकारिक रूप से सूचित किया गया कि मंत्री को राजनीतिक अनुमति नहीं दी जा रही है। यह पांचवीं बार है जब केंद्र सरकार ने पंजाब की आआपा सरकार के किसी मंत्री या वरिष्ठ पदाधिकारी को विदेश दौरे की अनुमति नहीं दी।

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने वर्ष 2024 में फ्रांस के पेरिस में आयोजित ओलंपिक खेलों के दौरान एक हॉकी मैच देखने के लिए विदेश यात्रा की योजना बनाई गई थी। इस यात्रा के लिए उन्होंने केंद्र सरकार से राजनीतिक मंजूरी मांगी थी, लेकिन केंद्र ने इसकी अनुमति नहीं दी। पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवां को अमेरिका के केन्टकी राज्य में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लेने का आमंत्रण मिला था। उन्होंने इस यात्रा के लिए केंद्र सरकार से राजनीतिक अनुमति मांगी थी लेकिन उन्हें भी मंजूरी नहीं दी गई।

पंजाब के कृषि मंत्री गुरमीत सिंह खुड्डियां को भी एक अंतरराष्ट्रीय कृषि सम्मेलन में भाग लेने के लिए विदेश यात्रा पर जाना था। उन्होंने इस सिलसिले में केंद्र सरकार से राजनीतिक मंजूरी की मांग की थी, लेकिन उन्हें भी अनुमति नहीं दी गई। पंजाब सरकार में नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री अमन अरोड़ा वर्ष 2022 में यूरोप की यात्रा पर जाना चाहते थे, उन्हें भी केंद्र से अनुमति नहीं मिली थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा