पंजाब के स्कूलों में नशे के खिलाफ नौंवी से बारहवीं तक पाठयक्रम शुरू
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान व अरविंद केजरीवाल स्कूलाें में नशाें के विरूद्ध जागरूकता पाठयक्रम शुरू करते हुए


चंडीगढ़, 01 अगस्त (हि.स.)। पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान और आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को आठ लाख छात्रों को नशे के खतरों के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से 'नशे के खिलाफ जंग' के तहत स्कूली पाठ्यक्रम शुरू किया।

पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि पंजाब के इस सीमावर्ती जिले से नशे के खिलाफ जंग में एक नए अध्याय की शुरुआत हो रही है। नशे के खिलाफ पंजाब की लड़ाई निर्णायक मोड़ पर पहुंच गई है। नशे के विरुद्ध अभियान के तीसरे चरण के तहत कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों के लिए सभी सरकारी स्कूलों में विशेष पाठ्यक्रम लागू किया जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पाठ्यक्रम के माध्यम से इन कक्षाओं के आठ लाख छात्रों को नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया जाएगा और नशीले पदार्थों से दूर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

केजरीवाल ने कहा कि इस कार्यक्रम में 3658 स्कूलों को शामिल किया जाएगा और छात्रों में जागरूकता बढ़ाने के लिए प्रसिद्ध वैज्ञानिक इस कार्यक्रम से जुड़ेंगे। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस पाठ्यक्रम में 35 मिनट के सत्र शामिल हैं, जो 27 सप्ताह तक पखवाड़े के आधार पर आयोजित किए जाएंगे और इनमें वृत्तचित्र, प्रश्नोत्तरी, पोस्टर और विचार-विमर्श गतिविधियां शामिल होंगी। उन्होंने कहा कि इन सत्रों में नशे से संबंधित मिथकों, नशे को ना कहने की रणनीतियों और सहपाठियों के दबाव को नकारने की तकनीकों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि यह हम सभी के लिए नशे के खिलाफ जंग में शामिल होने का सही समय है। उन्होंने कहा कि नशा छोडऩे वाले पीडि़तों के पुनर्वास की कोशिशें भी चल रही हैं ताकि वे फिर से अपने पैरों पर खड़े होकर सम्मान और गरिमा के साथ जीवन जी सकें। आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कोई भी राज्य या देश नशे के खतरे से अछूता नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दुर्भाग्यपूर्ण रूप से पंजाब अपनी भौगोलिक स्थिति के कारण अंतरराष्ट्रीय सीमा पर होने के नाते तस्करों के लिए रास्ता बन गया है।

मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार की अभूतपूर्व कोशिशों से सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ है। उन्होंने कहा कि अब छात्र निजी स्कूलों को छोडक़र सरकारी स्कूलों में दाखिला ले रहे हैं, जिससे लोगों का भरोसा झलकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के खिलाफ जंग पिछले 150 दिनों से जारी है और सैकड़ों पंचायतों ने प्रस्ताव पारित कर यह प्रण लिया है कि वे कभी भी नशा तस्करों का साथ नहीं देंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा कि नशे के खतरे से राज्य के युवाओं को दूर रखने के लिए पंजाब सरकार हर गांव में खेल मैदान और जिम का निर्माण करवा रही है। उन्होंने कहा कि नशा तस्करी की जानकारी देने के लिए लोगों के लिए व्हाट्सएप नंबर 9779100200 जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव शर्मा