Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सूरजपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। शिक्षा सत्र 2025-26 के लिए जिला सूरजपुर के अंतर्गत संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर, ओड़गी, प्रतापपुर एवं प्रेमनगर के लिए सी.बी.एस.ई. पाठ्यक्रम हेतु कक्षा 7वीं, छवी, 9वीं, 11वीं में रिक्त सीटों हेतु ऑफलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित गया था। जिसकी परीक्षा 23 जुलाई को पीएमश्री एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय शिवप्रसादनगर में आयोजित की गई थी। परीक्षा परिणाम जारी उपरांत चयन सह प्रतिक्षा सूची जारी कर दी गई है।
जो समस्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय जिला सूरजपुर तथा सहायक आयुक्त आदिवासी विकास सूरजपुर के सूचना पटल पर अवलोकन किया जा सकता है। चयनित विद्यार्थी संबंधित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय में 11 अगस्त तक प्रवेश ले सकते है निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लेने पर प्रतीक्षा सूची में दर्शित विद्यार्थियों से रिक्त सीटों की पूर्ति की जायेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय