Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित तथा पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र सिंह डोभाल ने हरिद्वार नगर व हर की पैड़ी क्षेत्रान्तर्गत किए गए अतिक्रमण के संबंध में स्थलीय निरीक्षण किया।
जिलाधिकारी द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती की अध्यक्षता में व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। इस अवसर पर एचआरडीए सचिव मनीष कुमार सिंह एवं सीओ सीटी शिशुपाल नेगी मौजूद रहे।
अपर मेला अधिकारी दयानंद सरस्वती ने कहा कि हरिद्वार नगर क्षेत्र एवं हरकी पैड़ी क्षेत्र को साफ-स्वच्छ एवं सुन्दर बनाये रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा। उन्होंने कहा कि बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा एवं परेशानी न हो तथा कोई अप्रिय घटना घटित न हो पाये इसके लिए यह जरूरी है कि सड़क किनारे, हरकी पैड़ी व विभिन्न धार्मिक क्षेघ्त्रान्तर्गत जो भी अतिक्रमण किया गया है, उसे हटाना अत्यन्त आवश्यक है।
उन्होंने सभी व्यापरियों से अपेक्षा की है कि नाली ऊपर एवं सड़क के किनारे किसी भी व्यापारी द्वारा अपना सामान नही लगाया जाएगा, जिस पर सभी व्यापरियों द्वारा यह मांग की गयी कि नाली के ऊपर उन्हें सामान लगाने दिया जाये, नाली के बाहर सड़क पर किसी भी व्यापारी द्वारा कोई भी सामान नहीं लगाया जाएगा। अपर मेला अधिकारी ने यह भी अपेक्षा कि की हरकी पैड़ी क्षेत्रान्तर्गत वाहन पार्क न किये जाये। उन्होंने कहा कि हर की पैड़ी क्षेत्र के व्यापाारियों का शैल क्षेत्र एवं अपर बाजार के व्यापरियों के दो पहिया वाहनों को भीमगोड़ा टेलीफोन एक्सजेंज के पास उपलब्ध स्थान पर पार्किंग की व्यवस्था करायी जाएगी, जिस पर सभी व्यापरियों द्वारा सहमति दी। यह तय हुआ कि अस्थाई दुकानें कल से हटाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी जायेगी तथा दस दिन के भीतर सभी क्षेत्रों अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर ली जायेगी। इन क्षेत्रों में फिर से अस्थाई अतिक्रमण न हो इसके लिए पुलिस एवं होमगार्ड के जवान तैनात कर दिये जाएगें।
बैठक में सचिव एचआरडीए मनीष कुमार सिंह, सीओ सीटी शिशुपाल नेगी, संरक्षक व्यापार मंण्डल जेपी बड़ोनी, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल संजीव नय्यर, नगर अध्यक्ष व्यापार मण्डल राजीव पराशर, प्रदेश उपाध्यक्ष व्यापार मण्डल तेज प्रकाश साहु, महानगर व्यापार मण्डल अध्यक्ष सुनील सेठी, महामंत्री व्यापार मण्डल अमन शर्मा, जिलाध्यक्ष व्यापार मण्डल संदीप शर्मा सहित अन्य व्यापार मण्डल के पदाधिकारी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला