विक्रम विवि के पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तिथि अब 14 अगस्त तक
विक्रम विवि के पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तिथि बढ़ाई


उज्जैन, 01 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा शैक्षणिक सत्र 2025-26 में विभिन्न पाठ्यक्रमों में रिक्त सीटों पर प्रवेश की तिथि में वृद्धि की गई है। प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी विस्तृत जानकारी के लिए संबंधित अध्ययनशाला, संस्थान या विभाग से सम्पर्क कर सकते हैं। साथ ही इस संबंध में विस्तृत जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट देखी जा सकती है ।

दरअसल स्नातक, स्नातकोत्तर, प्रमाण पत्र, डिप्लोमा, पी.जी. डिप्लोमा के प्रथम वर्ष या प्रथम सेमेस्टर में सीयूईटी एवं सीधे प्रवेश हेतु रिक्त सीटों, स्नातकोत्तर 1 वर्षीय पाठ्यक्रम, फार्मेसी अध्ययनशाला अंतर्गत बी.फार्मा लैटरल एंट्री एवं डिप्लोमा इन फार्मेसी पाठ्यक्रम तथा विधि अध्ययनशाला में संचालित पाठ्यक्रमों में प्रवेश की दिनांक बढ़ाकर 14 अगस्त निर्धारित की गई है। इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु विद्यार्थी निर्धारित दिनांक तक एमपी ऑनलाईन के माध्यम से प्रवेश फॉर्म एवं शुल्क जमा करा सकेंगे।

एग्रीकल्चर स्नातकोत्तर प्रवेश परीक्षा तीन को

विक्रम विश्वविद्यालय में कृषि स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा 3 अगस्त को होगी। इस परीक्षा के द्वारा एग्रोनॉमी, सॉयल साइंस, हॉर्टिकल्चर, पैथोलॉजी, एंटोमोलॉजी तथा एग्रीकल्चरल एक्सटेंशन एजुकेशन में कृषि स्नातकोत्तर के लिए प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा से छात्रों की शैक्षणिक क्षमता का मूल्यांकन होगा। विश्वविद्यालय आईसीएआर मान्यता के लिए प्रयासरत है।

हि.स./ ललित ज्‍वेल

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. मयंक चतुर्वेदी