राजगढ़ः गोवंश की बदहाली और बर्बाद हुई फसल को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
फसल को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन


राजगढ़, 1 अगस्त (हि.स.)। मध्‍य प्रदेश के राजगढ़ जिलेे में गोवंश की बदतर स्थिति और अतिवर्षा से बर्बाद हुई फसलों के सर्वे की मांग को लेकर कांग्रेस के पूर्व विधायक ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया, वह कृषि उपज मंडी से सैकड़ों किसानों के साथ नारेबाजी करते हुए कलेक्ट्रट पहुंचे, जहां किसानों के साथ जमीन पर बैठकर नारेबाजी की और प्रशासन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त किया।कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमराज कल्पोनी ने कलेक्टर कार्यालय पहुंचकर कहा कि गोवंश की स्थिति बदतर हो रही है, आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में गायों की मौत हो रही है, वहीं निराश्रित गायों के झुंड खेतों में घुसकर फसलें बर्बाद कर रहे है।

उन्होंने कहा कि सरकार गौ माता संरक्षण को लेकर करोड़ो का बजट तो गिनाती है, लेकिन निराश्रित गोवंश सड़कों पर भटक रहा है और हादसों का शिकार हो रहा है। पूर्व विधायक ने बताया कि पूर्व में 22 जुलाई को 20-25 गांवों में बर्बाद हुई फसल के सर्वे और मुआवजा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा था, लेकिन प्रशासन द्वारा आज तक कोई सर्वे टीम मौके पर नही पहुंची है। सैंकड़ों किसानों के साथ पहुंचे पूर्व विधायक ने चेतावनी देते हुए कहा कि 6 अगस्त तक सर्वे का कार्य नही हुआ तो 7 अगस्त को उग्र आंदोलन करते हुए सड़क पर जाम किया जाएगा, जिसकी जिम्मेदारी शासन-प्रशासन की होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक