पंचायती चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहें बसपा कार्यकर्ता : दर्शन राणा
पारटी कारयकरताआं के साथ बसपा के परदेश अधयक्ष्््


जम्मू, 1 अगस्त (हि.स.)। बहुजन समाज पार्टी के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष दर्शन राणा ने शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वह जम्मू-कश्मीर में होने वाले आगामी पंचायती चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार रहें।

बसपा प्रदेश प्रमुख दर्शन राणा ने यह बात पार्टी कार्यालय में अखनूर विधानसभा क्षेत्र से आए हुए पार्टी कार्यकर्ताओं से बैठक को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में निकाय एवं पंचायती चुनाव होने की पूरी संभावना है ऐसे में शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ता निकाय चुनाव जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले कार्यकर्ता पंचायती चुनाव की तैयारी में जुट जाएं।

उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी जम्मू कश्मीर में होने वाले सभी चुनाव में मजबूती के साथ हिस्सा लेगी और बसपा बेहतर उम्मीदवारों को चुनाव में उतारेगी। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता पार्टी की नीतियों को आम लोगों तक लेकर जाएं। उन्होंने क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी जाना तथा उन्हें जल्द हल करवाने का विश्वास दिलाया। बैठक के दौरान अखनूर विधानसभा क्षेत्र से आए हुए काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह