लोगों की समस्याओं को सुनने के मकसद से विधायक ने खोला कार्यालय
कारयालय का उदघाटन करते भाजपा विधायक्््


आरएस पुरा, 1 अगस्त (हि.स.)। सुचेतगढ़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक प्रोफेसर गारू राम भगत ने लोगों की समस्याओं को सुनने के मकसद से गांव कुलिया स्थित कुमार पैलेस में कार्यालय खोला है जिसका उद्घाटन भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री अशोक कौल की तरफ से किया गया। जबकि इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल, पूर्व विधायक अश्विनी शर्मा, हरभजन सिंह पम्मी तथा जिला प्रभारी राजेंद्र सिंह चिब के साथ-साथ भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

इस मौके पर विधायक ने कहा कि कार्यालय खोलने का मकसद लोगों की समस्याओं को सुनना है और जहां पर जनता दरबार लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना जाएगा और इसमें संबंधित अधिकारियों को भी शामिल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास रहेगा कि आने वाले दिनों में अन्य क्षेत्रों में भी कार्यालय खोले जाएं ताकि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जा सके। इस मौके पर महामंत्री अशोक कौल ने विधायक तथा उनकी पूरी टीम को अपनी तरफ से शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कार्यालय खुलने से लोगों को अपनी बात रखने का मौका मिल सकेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा का एक ही मकसद है कि लोगों की समस्याओं का समाधान किया जाए। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौधरी श्यामलाल के साथ-साथ पार्टी के अन्य लोगों ने भी अपने-अपने विचार रखे।

हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह