पुणे के यवत में हुई घटना की गहन छानबीन की जाएगी: मुख्यमंत्री
फाईल फोटो: मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस


मुंबई, 01 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि पुणे जिले के दौंड तहसील के यवत गाँव में घटना की गहन छानबीन की जाएगी और दोषियों पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि यवत गांव में स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में हैं और पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

मुख्यमंत्री फडणवीस ने आज बताया कि इस घटना की पूरी जानकारी जुटाई गई है और एक बाहरी व्यक्ति द्वारा गलत स्टेटस और एक पुजारी द्वारा बलात्कार संबंधी स्टेटस पोस्ट करने से तनाव पैदा हो गया और लोग सडक़ों पर उतर आए। कुछ जगहों पर लाठीचार्ज भी करना पड़ा। अब स्थिति नियंत्रण में है। दोनों समुदायों के लोग एक साथ बैठे हैं और तनाव खत्म करने की कोशिश की जा रही है। कुछ लोग जानबूझकर ऐसे स्टेटस पोस्ट कर रहे हैं जिससे तनाव पैदा हो और ऐसी चीजें देखने को मिल रही हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि अगर कोई कह रहा है कि हमने ऐसा इसलिए किया क्योंकि इससे पहले बैठक हुई थी, तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इससे पहले जो भी वीडियो वायरल हुआ है, अब हमें देखना होगा कि वह वीडियो वहीं का है या बाहर का, ऐसे में कई बार बाहर के वीडियो अपलोड हो जाते हैं। इन सभी घटनाओं की जाँच की जाएगी। सभी को शांति बनाए रखनी चाहिए, किसी को भी कानून अपने हाथ में नहीं लेना चाहिए। यह अपील करते हुए मुख्यमंत्री ने चेतावनी दी कि जो भी गैरकानूनी गतिविधियाँ कर रहा है, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को सुबह सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल होने पर दो गुटों में विवाद मारपीट और बाद में आगजनी और तोडफ़ोड़ तक पहुंच गई थी। लेकिन पुलिस ने इस स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। इस मामले में यवत पुलिस स्टेशन की टीम ने पोस्ट वायरल करने वाले दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की गहन छानबीन जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव