इंदौरः विश्व स्तनपान सप्ताह प्रारंभ, जागरूकता के होंगे अनेक कार्यक्रम
विश्व स्तनपान सप्ताह प्रारंभ


इंदौर, 1 अगस्त (हि.स.)। इंदौर जिले में शुक्रवार शासकीय प्रकाशचंद सेठी सिविल अस्पताल में विश्व स्तनपान सप्ताह का शुभारंभ किया गया। यह सप्ताह आगामी सात अगस्त तक मनाया जाएगा, जिसके अंतर्गत विभिन्न जागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जाएंगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. माधव प्रसाद हसानी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया और धात्री माताओं, गर्भवती महिलाओं एवं उनके परिजनों को संबोधित किया। उन्होंने बताया कि मां का दूध नवजात शिशु के लिए पहला और सर्वोत्तम प्राकृतिक आहार है, जो शिशु की संपूर्ण पोषण आवश्यकताओं को पूरा करता है। डॉ. हसानी ने कहा कि “मां का दूध अमृत तुल्य होता है, जो बच्चे की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है और उसे विभिन्न बीमारियों से बचाता है।” कार्यक्रम के दौरान स्तनपान के महत्व को प्रभावी ढंग से समझाने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन भी किया गया, जिसे उपस्थित जनसमूह ने सराहा। आने वाले दिनों में विभिन्न स्वास्थ्य संस्थाओं में इसी विषय पर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर