टोहाना में बरसात से जलभराव, दीवार पर चढक़र स्कूल पहुंचने को मजबूर छात्र
फतेहाबाद। अयाल्की स्कूल का निरीक्षण करते बीईओ।


फतेहाबाद। दीवार चढक़र स्कूल जाते विद्यार्थी।


फतेहाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। जिले में पिछले तीन दिनों से हो रही बरसात के कारण शहरों में जलभराव की समस्या से लोग परेशान हैं । एचटेट परीक्षा के बाद शुक्रवार को जब स्कूल खुले तो स्कूलों के बाहर कई-कई फुट बरसाती पानी खड़ा था। ऐसे में स्कूल जाने वाले विद्यार्थी परेशान नजर आए। टोहाना शहर के रेलवे रोड स्थित अनाज मंडी में बने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के छात्र अपनी जान जोखिम में डालकर स्कूल पहुंचे। बरसात के कारण स्कूल के बाहर पानी जमा हो गया था। इससे बचने के लिए बच्चों को स्कूल की दीवार पर चढक़र और पिलर से फिसलकर नीचे उतरना पड़ा। इस दौरान कभी भी दुर्घटना हो सकती है। लगभग 15 दिन पहले भी बारिश के दिन बच्चे पानी से बचने के लिए इसी तरह स्कूल पहुंचे थे, लेकिन प्रशासन ने अब तक इस समस्या पर कोई ध्यान नहीं दिया है। स्कूल मैनेजमेंट कमेटी के सदस्य राजू ने बताया कि बारिश के दिनों में स्कूल के बाहर जमा पानी से बचने के लिए बच्चों को दीवारों पर चढक़र स्कूल आना पड़ता है। हर बारिश के मौसम से पहले प्रशासन से इस समस्या के समाधान की गुहार लगाई जाती है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती। स्कूल के प्रिंसिपल सत्यपाल फोगाट के पास टोहाना ब्लॉक के खंड शिक्षा अधिकारी का चार्ज भी है। जब खंड शिक्षा अधिकारी के अपने स्कूल की यह स्थिति है, तो अन्य स्कूलों की स्थिति का अंदाजा लगाया जा सकता है। इस राजकीय स्कूल में एक हजार से अधिक बच्चे पढ़ते है जिसके चलते स्कूल को मॉर्निंग और इवनिंग शिफ्ट में लगाया जाता है। सुबह के समय कक्षा छठी से बारहवीं तक जबकि दोपहर बाद कक्षा एक से पांचवीं तक के छोटे बच्चे पढ़ाई करने आते हैं। छोटे बच्चे दीवार पर नहीं चढ़ पाते, इसके चलते उन्हें करीबन दो फीट गहरे पानी से निकलकर आना पड़ता है, जिससे वे कभी भी बीमार हो सकते हैं। लोगों ने प्रशासन से इस समस्या को गंभीरता से लेने और इसके समाधान की मांग की है।बीईओ ने किया अयाल्की के सरकारी स्कूल का निरीक्षणफतेहाबाद। खंड शिक्षा अधिकारी विजय कुमार ने शुक्रवार को गांव अयाल्की स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का औचक निरीक्षण किया। सुबह प्रार्थना में पहुंचे शिक्षा अधिकारी ने बच्चों से बातचीत की। उन्होंने प्रार्थना में बच्चों की उपस्थिति, प्रार्थना कार्यक्रम की प्रस्तुति का अवलोकन किया। तत्पश्चात सभी कक्षाओं का विषयवार अब तक करवाए गए सलेबस का भी अवलोकन किया। बच्चों के संतोषजनक जवाब पर अध्यापक व बच्चों की भूरी-भूरी प्रशंसा की व जीवन में आगे बढऩे के लिए अपने अनुभव को सांझा किया। मध्यांतर भोजन को बनते हुए व रख-रखाव का भी अवलोकन किया। इस अवसर पर स्कूल की साफ-सफाई, बच्चों की पढ़ाई व मध्यांतर भोजन की उचित व्यवस्था के लिए प्राचार्य सुभाष टुटेजा की सराहना व उत्साहवर्धन किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा