बकरियों के उत्तम स्वास्थ्य के लिए जीविका ने चलाया टीकाकरण अभियान
अररिया फोटो:बकरियों का टीकाकरण


अररिया, 01 अगस्त(हि.स.)।

जीविका की ओर से जीविका दीदियों के सामाजिक और आर्थिक सशक्तिकरण के लिए जिला प्रशासन की ओर से लगातार और विभिन्न प्रकार से प्रयास किए जा रहे हैं।इसी कड़ी में जीविका दीदियों को बकरी पालन के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसके लिए उन्हें पशु सखी के माध्यम से पशुपालन में मदद भी दी जाती है। इसके अलावा सीमांचल जीविका गोट प्रोडूसर कंपनी लीमिटेड भी अहम भूमिका निभा रही है। जिससे जीविका दीदियों को बकरी पालन में काफी मदद मिल रही है।

शुक्रवार को जिले के सभी 9 प्रखंडों में जीविका और सीमांचल जीविका गोट प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के समन्वय से बकरियों के लिए ईटी टीटी टीकाकरण अभियान चलाया गया। इस टीकाकरण से बकरियों को एंटरोटॉक्सिमिया व टिटनेस जैसी गंभीर और जानलेवा बीमारियों से सुरक्षा मिल सकेगी। इससे बकरियों के उत्तम स्वास्थ्य और उत्पादकता में वृद्धि, सामूहिक प्रतिरक्षा का विकास आदि संभव हो सकेगा। जिससे पशुपालकों को लाभ होगा। जिले में लगभग 10 हजार बकरियों का टीकाकरण पशु सखियों के द्वारा किया गया।कार्यक्रम को सफल करने में युवा पेशेवर रिषभ प्रसाद, सीमांचल जीविका गोट प्रोडूसर कंपनी लीमिटेड के सीई रोहित सेन गुप्ता और पशु सखियों का अहम योगदान रहा।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर