Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
उत्तरकाशी, 1 अगस्त (हि.स.)। सोशल मीडिया पर शरारती तत्वों ने डीएम के नाम से फेंक फेसबुक आईडी बनाई गई है, जिसका दुरुपयोग और भ्रामक जानकारियां प्रसारित करने की आशंका है। जिला प्रशासन ने आमजन से सतर्क रहने की अपील करते हुए स्पष्ट किया है कि डीएम उत्तरकाशी की कोई निजी फेसबुक आईडी या प्रोफाइल नहीं है।
इस फेक प्रोफाइल से यदि किसी प्रकार का मैसेज,अनुरोध या सूचना प्राप्त हो तो उस पर विश्वास न करें और तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन या साइबर सेल को दें। जिला प्रशासन ने यह भी कहा है कि संबंधित मामले की जांच कराई जा रही है और साइबर अपराधियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
जिला प्रशासन उत्तरकाशी ने आम नागरिकों से अपील की गई है कि वे केवल आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर ही विश्वास करें और किसी भी भ्रामक पोस्ट को साझा करने से बचें।
हिन्दुस्थान समाचार / चिरंजीव सेमवाल