पर्यटन क्विज प्रतियोगिता : विद्यार्थियों ने परखा पर्यटन, धार्मिक एवं सांस्कृतिक ज्ञान, मिलेगा घुमने का मौका
पर्यटन क्विज प्रतियोगिता


खरगोन, 1 अगस्त (हि.स.)। पर्यटन के प्रति जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से शुक्रवार को मध्य प्रदेश पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कलेक्टर भव्या मित्तल एवं जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह के निर्देशन में शहर के उत्कृष्ट स्कूल में आयोजित प्रतियोगिता में जिले की 160 शासकिय एवं निजी स्कूलों के 480 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर पर्यटन, प्रदेश की सांस्कृतिक, धार्मिक स्थलों के प्रति अपने ज्ञान को परखा। प्रत्येक स्कूल से 3.3 छात्र को लिया गया था। प्रतियोगिता में 3 चयनित विद्यार्थियों को प्रदेश के किसी एक पर्यटन स्थल पर शासन स्तर पर घूमने का मौका मिलेगा।

प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी नीरज अमझरे ने बताया कि दो चरण में आयोजित प्रतियोगिता के दौरान विद्यार्थियों ने लिखित और मल्टी मीडिया राउंड में हिस्सा लेकर प्रतियोगिता में स्थान बनाने का प्रयास किया। सुबह 10 बजे से 12 बजे तक लिखित प्रतियोगिता हुई। जिसमें जिले की 06 टीम सलेक्ट हुई। दूसरा चरण 2.30 से 4.30 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें ऑडियो व वीडियो के माध्यम से धार्मिक, पर्यटन स्थलों के साथ ही सांस्कृतिक धरोहरों से संबंधित सवाल-जवाब किए गए। यह सवाल केबीसी की तर्ज पर क्वीज मास्टर अमित शर्मा ने प्रतिभागियों से पूछे।

यह रहे प्रतियोगिता के विजेता

दोनों चरणों में संपन्न हुई प्रतियोगिता के बाद शाम 5 बजे परिणाम घोषित किए गए। स्कोरर डीएल गुप्ता एवं संन्तोष आलीवाल ने बताया कि स्पर्धा में सीएम राईज स्कूल महेश्वर विजेता रही, द्वितीय विजेता भक्तानंद सरस्वती एजुकेशन पार्क महेश्वर और तृतीय विजेता टीम सागर एकेडमी महेश्वर रही। इन टीमों के प्रतिभागियों को दो दिन और तीन रात का पर्यटन टूर पर जाने का मौका मिलेगा। जबकि उपविजेता संस्कार वैली करही, द्वितीय उपविजेता सीएम राईज बिस्टान और तृतीय उपविजेता बापना पब्लिक स्कूल गोगावां की टीम रही। इन टीमों के प्रतिभागियों को एक रात और दो दिन का भ्रमण अवसर मिलेगा। विजेता प्रतिभागियों को प्राचार्य राजेन्द्र पाटीदार और लोकेंद्र शाह ने मेडल एवं प्रमाण-पत्र वितरित कर प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर