Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- 255 स्कूलों के छात्र होंगे शामिल
भोपाल, 1 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश पर्यटन बोर्ड एवं जिला पुरातत्व, पर्यटन एवं संस्कृति परिषद भोपाल के संयुक्त तत्वावधान में आज (शुक्रवार को) जिला स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। भोपाल के 1100 क्वार्टर, अरेरा कॉलोनी स्थित कैम्पियन स्कूल में यह आयोजन प्रातः 10 बजे से सायं 6 बजे तक चलेगा, जिसमें शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों के 255 स्कूलों से 700 से अधिक विद्यार्थी भाग लेंगे।
जनसम्पर्क अधिकारी अरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि इस पर्यटन क्विज का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। प्रथम चरण में पर्यटन आधारित लिखित प्रश्नोत्तरी आयोजित होगी, जिसमें सफल होने वाले प्रतिभागियों की मेरिट सूची तैयार की जाएगी। शीर्ष 06 टीमों को मल्टीमीडिया राउंड खेलने का अवसर मिलेगा। इस राउंड की विजेता टीम को राज्य स्तरीय पर्यटन क्विज प्रतियोगिता के लिए चयनित किया जाएगा। कार्यक्रम के अंत में विजेता टीमों को पुरस्कार वितरित किए जाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और उपहार
लिखित परीक्षा के मूल्यांकन के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें देशभक्ति गीत, नटराज नृत्य प्रस्तुति, अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर आधारित नाटक आदि शामिल होंगे। इसके अलावा ऑडियो-वीडियो राउंड के बीच-बीच में दर्शक विद्यार्थियों से भी पर्यटन से जुड़े सवाल पूछे जाएंगे, जिनके सही उत्तर देने पर उन्हें विशेष उपहार प्रदान किए जाएंगे।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर