फतेहाबाद पुलिस ने वाहन चोरों पर कसा शिकंजा, दो मामलों में तीन गिरफ्तार
फतेहाबाद। पुलिस गिरफ्त में बाईक चोरी के मामले में गिरफ्तार दोनों युवक।


फतेहाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। फतेहाबाद पुलिस ने शुक्रवार काे वाहन चोरी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए दो अलग-अलग मामलों में तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपित को हिसार के अग्रोहा पुलिस को सौंपा गया है, जहां उसके खिलाफ चोरी का मामला दर्ज था।

भट्टू कलां पुलिस ने गांव बनगांव में एक घर के बाहर से चोरी हुई बाइक के मामले में दो आरोपिताें को काबू किया है। उनके कब्जे से चोरीशुदा बाइक बरामद कर ली गई है। काबू किए गए आरोपिताें की पहचान संजीव उर्फ साहिल पुत्र रोहताश और विष्णु पुत्र रणवीर सिंह निवासी गांव बनगांव के रूप में हुई है। थाना प्रभारी उपनिरीक्षक राधेश्याम ने बताया कि इस संबंध में सतनाम सिंह पुत्र सुंदर सिंह निवासी गांव बनगांव की शिकायत पर थाना भट्टूकलां में मामला दर्ज किया गया था। शिकायतकर्ता के अनुसार उसने अपनी बाइक घर के बाहर खड़ी की थी, लेकिन कुछ समय बाद लौटने पर देखा कि बाइक चोरी हो चुकी थी। किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा बाइक चुराई गई थी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की। जांच के दौरान पुलिस टीम ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और अन्य तकनीकी साक्ष्यों की सहायता से आरोपिताें की पहचान कर उन्हें काबू करने में सफलता प्राप्त की।

दूसरे मामले में सीआईए रतिया की टीम ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया है। सीआईए रतिया प्रभारी उपनिरीक्षक वेदपाल ने बताया कि टीम द्वारा थाना अग्रोहा, जिला हिसार में 15 मई को दर्ज मामले में वांछित आरोपित मुकेश कुमार पुत्र कल्याण सिंह निवासी मोहम्मदपुर रोही, जिला फतेहाबाद को एक चोरीशुदा मोटरसाइकिल सहित नियमानुसार काबू किया है। पकड़े गए आरोपित को विधिक प्रक्रिया के तहत थाना अग्रोहा, जिला हिसार को सुपुर्द किया गया है। मामले में आगे की जांच एवं आवश्यक कानूनी कार्रवाई थाना अग्रोहा पुलिस द्वारा की जा रही है।

---

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा