Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
गोरखपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। उत्तर प्रदेश पंचायती राज ग्रामीण सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष रमेश भारती ने अपने पदाधिकारीयों के साथ गोरखपुर के नवागत जिलाधिकारी दीपक मीणा को उनके कार्यालय पर पुष्प गुच्छ देकर शिष्टाचार भेंट किया तथा उनका कुशल क्षेम जाना।
बता दें कि जिलाधिकारी दीपक मीणा द्वारा गोरखपुर का कमान संभालते ही उनसे मिलने के लिए उनके चाहने वालों की लंबी कतार लग गई। मिलने वालों की संख्या इतना अधिक था कि एक के बाद एक करके कई घंटे लोग उनसे मिलते रहे और उनका हाल जाना। इस दौरान जिलाधिकारी ने भी सबका हाल जाना तथा हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष रमेश कुमार भारती, मंडल अध्यक्ष उमेश सिंह जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष शम्भू नाथ गौड़, जिला मंत्री रामसूरत यादव, जिला उप मंत्री मनोज कुमार, ब्लॉक अध्यक्ष जय गोविंद , ब्लॉक कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार, राजेश कुमार सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / प्रिंस पाण्डेय