किशोर के साथ कुकर्म करने वाला टेनरी संचालक और उसका मैनेजर गिरफ्तार
जाजमऊ थाना की फ़ाइल फोटो


कानपुर, 31 जुलाई (हि.स.)। जाजमऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत किशोर के साथ कुकर्म करने के आरोप में टेनरी मालिक और उसके मैनेजर को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। बुधवार को सोशल मीडिया पर किशोर के साथ कुकर्म करते हुए का एक वीडियो वायरल हुआ था। बच्चे के विरोध करने पर आरोपितों ने बेल्टों से उसकी पिटाई कर दी थी। यह जानकारी एसीपी कैंट आकांशा पांडेय ने दी।

चकेरी के जीएस टावर निवासी टेनरी संचालक असलम का एक किशोर के साथ कुकर्म करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ। बच्चे ने बताया कि आरोपित और उसका मैनेजर सरफराज उर्फ विक्की पैसों और खाने का लालच देकर कुकर्म करने करता था। विरोध करने पर दोनों ने बच्चे की पिटाई भी कर दी।

पीड़ित ने घटना की सारी सच्चाई अपनी मां को बताई। इसके बाद मां की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित असलम और उसके मैनेजर सरफराज के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। एसीपी ने बताया कि पूछताछ में यह भी सामने आया है कि आरोपित तीन और बच्चों के साथ इस तरह की घिनौनी हरकत कर चुके हैं। पुलिस अब उन्हें जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / रोहित कश्यप