Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 01 अगस्त (हि.स.)। भारत अपनी स्वतंत्रता की 78वीं वर्षगांठ से पहले भारतीय रेलवे ने स्वच्छता के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। इसी के मद्देनजर, पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल ने एक अगस्त से 15 अगस्त, 2025 तक एक पखवाड़े तक चलने वाला स्वच्छता अभियान शुरू किया है।
इस अभियान की शुरुआत में मंडल भर में कई स्थानों पर स्वच्छता शपथ समारोह आयोजित किए गए। ये कार्यक्रम हावड़ा मंडल रेल प्रबंधक संजीव कुमार के नेतृत्व और मार्गदर्शन में आयोजित किए गए, जिसमें रेलवे परिसर और उसके बाहर स्वच्छता बनाए रखने में सामूहिक जिम्मेदारी के मूल संदेश पर ज़ोर दिया गया।
स्वच्छता अभियान में व्यापक सफाई अभियान, जागरूकता अभियान, जनभागीदारी पहल और स्टेशनों, कार्यालयों, कॉलोनियों और रेलवे प्रतिष्ठानों का निरीक्षण सहित कई गतिविधियां शामिल होंगी। इस पहल के माध्यम से, मंडल का उद्देश्य रेल कर्मियों, यात्रियों और आम जनता को स्वतंत्रता की भावना के प्रति श्रद्धांजलि स्वरूप स्वच्छता के मूल्यों को बनाए रखने के लिए प्रेरित करना है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / धनंजय पाण्डेय