Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
वाराणसी, 01 अगस्त (हि. स.)। वाराणसी में रोहनियां स्थित डालिम्स सनबीम स्कूल में डब्ल्यूएचओ, यूनिसेफ तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा 10 वर्ष एवं 16 वर्ष के बच्चों को डिप्थीरिया से बचाव से जुड़े टीकाकरण की जानकारी दी गई।
बच्चों को जागरूक करती हुई एसएमओ डा. चेल्सी व डीएमसी डा.शाहिद ने बताया कि डिप्थीरिया जिसे गलाघोंटू भी कहते है, ये गले और नाक का एक संक्रमण है। जो कोरिनेबैक्टीरियम डिप्थीरिया नामक जीवाणु के कारण होता है। इसके प्रभाव दिखाई दे तो तत्काल ही अपने अभिभावक को बताए। जिससे वो बच्चों को डॉक्टर के पास ले जा सके।
डालिम्स सनबीम स्कूल के प्राध्यापक और यूनिट सदस्यों के सहयोग से डॉक्टरों ने बच्चों डिप्थीरिया से बचाव हेतु टीकाकरण क्यों जरूरी है, इस पर विस्तार से जानकारी दी। अध्यापकों ने भी अपने मन से कई प्रश्न किए, जिससे बीमारी से जुड़ी बहुत सारी जानकारी सामने आ सकी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र