Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
सुलतानपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। अखिल भारतीय विद्या भारती पूर्वी उत्तर प्रदेश काशी प्रान्त के प्रदेश निरीक्षक शेषधर द्विवेदी ने कहा कि छात्र आत्मान्वेषी बनें,समय का सुनियोजन सफलता की गारंटी है। हमें अपनी कमजोरियों का जितना ज्ञान होगा,उतना हमारे माता-पिता या किसी अन्य को नहीं है।हमें अपनी कमजोरियों को अपनी शक्तियों में परिवर्तित करना है।
उत्तर प्रदेश के सुलतानपुर में स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ज्ञान कुंज विवेकानंद नगर में कक्षा दशम एवं द्वादश के भैया बहनों को जागरूक करने के लिए शुक्रवार को आयोजित लक्ष्य बोध कार्यक्रम मे छात्रों एवं उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए श्री द्विवेदी ने कहा कि हमारे माता-पिता का साथ एवं सहयोग ही हमारी शक्ति है।यह हमारा ज्ञान कुंज ज्ञान का सागर है। भैया बहन हमारे केन्द्र में हैं। उनके समग्र विकास हेतु विद्यालय, आचार्य एवं अभिभावक मिलकर कार्य करेंगे। छात्र कैप्सूल के बजाय विस्तृत पाठ्यक्रम की तैयारी करें। हमारे भैया बहन आत्मबल सुदृढ़ करके स्वयं को सिद्ध करने के संकल्प के साथ पढ़ेंगे , तो वे अपना लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर सकेंगे।
कार्यक्रम के संयोजक अखिलेश प्रताप सिंह एवं आचार्य हनुमन्त सिंह एवं सम्बन्धित कक्षाचार्य बन्धु भगिनी के दिशा-निर्देश पर छात्रों ने लक्ष्य बोध पत्रक पूर्ण कर लक्ष्य के प्रति अपनी कटिबद्धता जताई तथा यह संकल्प लिया कि आगामी परीक्षाओं में अपेक्षित परिणाम प्राप्त करने के लिए सुनियोजित प्रयास करेंगे।
कार्यक्रम के मुख्य कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ संगीता श्रीवास्तव ने भी भैया बहनों का मार्गदर्शन किया तथा अध्यक्षता पूर्व चेयरमैन नगरपालिका एवं विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष भोलानाथ अग्रवाल ने की। इस अवसर पर कार्यक्रम के संचालक संजीव चतुर्वेदी, सरिता त्रिपाठी, वरिष्ठ आचार्य अनिल पांडेय, द्वारिका नाथ पाण्डेय, रंजना पाण्डेय, श्रद्धा सिंह,प्रांजलि पाण्डेय, शशी द्विवेदी, तथा कक्षा दशम एवं द्वादश के सभी कक्षाचार्य एवं विषयाचार्य बन्धु भगिनी उपस्थित रहे। आचार्य ज्ञानेन्द्र त्रिपाठी के नेतृत्व में भैया बहनों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए ।
हिन्दुस्थान समाचार / दयाशंकर गुप्त