31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी स्पेशल ओटीईटी परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने की घोषणा
31 अगस्त को दो पालियों में आयोजित होगी स्पेशल ओटीईटी परीक्षा, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने की घोषणा


भुवनेश्वर, 1 अगस्त (हि.स.)। स्पेशल ओडिशा टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (स्पेशल ओटीईटी)-2025 अब 31 अगस्त को आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो पालियों में एक ही दिन में संपन्न होगी। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, ओडिशा ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

बोर्ड द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, पेपर-1 सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे तक आयोजित होगा। इसी तरह पेपर-2 दोपहर 2:00 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित होगा।

परीक्षा को प्रश्नपत्र लीक होने के कारण रद्द कर दिया गया था। इसके बाद यह विशेष परीक्षा को फिर से निर्धारित की गई है । बोर्ड ने परीक्षा की निष्पक्षता और गोपनीयता बनाए रखने के लिए विशेष सावधानियां बरतने की बात कही है।

गौरतलब है कि स्पेशल ओटीईटी-2025, जो पहले 20 जुलाई को राज्यभर के सेवा में कार्यरत प्राथमिक विद्यालय शिक्षकों के लिए आयोजित होनी थी, परीक्षा से एक रात पहले प्रश्नपत्र लीक होने के कारण अचानक रद्द कर दी गई थी।

इस फैसले से 75,000 से अधिक उम्मीदवारों को गहरा झटका लगा था। कुल 75,403 इन-सर्विस शिक्षकों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया था, जो राज्य के 30 जिलों में 193 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित होनी थी। कई उम्मीदवार पहले ही अपने परीक्षा केंद्रों तक पहुंच चुके थे, लेकिन उन्हें देर रात परीक्षा रद्द होने की सूचना मिली।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो