Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
आसनसोल, 01 अगस्त (हि.स.)। पश्चिम बंगाल में जाली मुद्रा तस्करी का एक मामला सामने आया है। गुरुवार सुबह आसनसोल के जुबिली पेट्रोल पंप के पास स्थित एसबीएसटीसी बस स्टैंड से पश्चिम बंगाल स्पेशल टास्क फोर्स की टीम ने छापेमारी कर जाली नोटों की बड़ी खेप जब्त की।
कार्रवाई के दौरान नितुरिया (पुरुलिया) निवासी राजेन्द्र कुमार यादव (63) को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 500 मूल्यवर्ग के कुल 196 जाली नोट बरामद किए गए, जिनकी कुल अंकित राशि 98,000 है।
पुलिस को पता चला है कि ये नकली नोट मालदा शहर से लाए गए थे और उन्हें आम की पेटी में छिपाकर तस्करी की जा रही थी। आरोपितों ने मालदा से आम से भरे बोरे प्राप्त कर इन्हें आसनसोल तक पहुंचाया था।
इस संबंध में आसनसोल उत्तर थाना में एक मामला दर्ज किया गया है और पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस घटना के पीछे किसी संगठित जाली मुद्रा गिरोह का हाथ हो सकता है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय