मवेशियों को बचाने के चक्कर में पलटा लोडर, एक की मौत
अस्पताल में इलाज कराते घायल


रायबरेली, 01 अगस्त (हि. स.)। उत्तर प्रदेश के रायबरेली में मवेशियों को बचाने के चक्कर में लोडर वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो गया। इसमें एक की मौत हो गई। छह लोग घायल हुए हैं। चार की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

शुक्रवार को एक लोडर भिंडी लेकर लालगंज सब्जी मंडी जा रहा था। खीरों थाना क्षेत्र के उन्नाव-लालगंज हाईवे पर गौतमन खेड़ा गांव के पास हाईवे पर बैठे मवेशियों को बचाने के चक्कर में लोडर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़कर पलट गया। गाड़ी में सवार सात लोग उछलकर सड़क पर गिर गए। इससे वह घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने देखा तो भागकर पहुंचे। उन्होंने एम्बुलेंस बुलाकर सभी को सीएचसी, खीरों पहुंचाया। वह जांच के बाद डॉक्टरों ने सोनेलाल(25) को मृत घोषित कर दिया।

इसके अलावा दुर्गा प्रसाद, शिवकुमार, लल्ला व ज्ञानचंद्र की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। अस्पताल स्टाफ की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। खीरों थानाध्यक्ष के अनुसार हादसे में घायलों का इलाज किया जा रहा है। मृतक को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

हिन्दुस्थान समाचार / रजनीश पांडे