Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भागलपुर, 1 अगस्त (हि.स.)। बिहार में संपन्न हुए विशेष मतदाता पुनरीक्षण (एसआईआर) के तहत चल रहे प्रक्रिया को लेकर शुक्रवार को भागलपुर के जिला निर्वाचन अधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने बताया कि भागलपुर में 2 लाख 44 हजार 6 सौ 12 वोटर का नाम मतदाता सूची से हटाया गया है।
उन्होंने बताया कि पहले 24 लाख 4 सौ 14 वोटर थे। अब 21 लाख 55 हजार 802 वोटर, लिस्ट के पब्लिकेशन के बाद सामने आए हैं। मृत वोटर की संख्या 62 हजार 852 है, 1 लाख 25 हजार 388 वोटर दूसरी जगह शिफ्ट हो गए हैं। उसके अलावा 26 हज़ार 566 वोटर का नाम दो जगह है। इन तमाम लोगों का नाम वोटर लिस्ट से हटा दिया गया है।
पहले भागलपुर में 2263 बूथ थे, उसे बढ़ाकर 2678 बूथ किया गया है। चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 1200 वोटर पर एक बूथ होना है। उस आलोक में 415 बूथ की संख्या बढ़ा दी गई है। दावा आपत्ति के लिए 1 माह का वक्त है। बीएलए अगर गलत मंशा से किसी वोटर का नाम जोड़वाने का प्रयास करता है तो उसके खिलाफ एफआईआर का भी प्रावधान है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर