Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
हरिद्वार, 1 अगस्त (हि.स.)। पतंजलि विश्वविद्यालय में दो दिवसीय तृतीय राष्ट्रीय स्वर्णशलाका प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। भारतीय शास्त्रीय परंपरा को समर्पित इस प्रतियोगिता में देशभर के विभिन्न राज्यों से आए संस्कृत के विद्यार्थियों एवं विद्वानों ने भाग लिया। विजेताओं में प्रथम पुरस्कार पतंजलि गुरुकुलम् (बालक वर्ग), द्वितीय पुरस्कार पतंजलि विश्वविद्यालय तथा तृतीय स्थान पतंजलि गुरुकुलम् (बालिका वर्ग) को प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर पतंजलि विश्वविद्यालय की स्वामी रामदेव एवं कुलपति आचार्य बालकृष्ण द्वारा विजेताओं को पुरस्कृत करने के साथ देशभर में स्थापित पतंजलि गुरुकुल के कई विद्यार्थियों को शास्त्र कंठपाठ के लिये लाखों रूपये की धनराशि सांत्वना पुरस्कार स्वरुप प्रदान की गई।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला