एसबीआई ने सीएसआर के तहत जिला प्रशासन को भेंट की 40 ट्रैफिक ट्रॉली
अररिया फोटो:एसबीआई ट्रैफिक ट्रॉली प्रदान करते


अररिया 1 अगस्त(हि.स.)। भारतीय स्टेट बैंक ने कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत शुक्रवार को जिला प्रशासन को 40 ट्रैफिक ट्रॉलियां भेंट की। एसबीआई के अधिकारियों ने डीएम अनिल कुमार और एसपी अंजनी कुमार को जिले में बेहतर यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को लेकर भेंट की।

नगर थाना परिसर में आयोजित कार्यक्रम में एसबीआई के चीफ मैनेजर अमित कुमार झा,एलडीएम इंदु शेखर,अररिया बाजार शाखा के चीफ मैनेजर शाधिकांत झा, डिप्टी मैनेजर छोटेलाल गुप्ता,बैंक कर्मी रोहित कश्यप,संतोष तरुण,आशय वर्मा,सोनाली आदि ने डीएम अनिल कुमार,एसपी अंजनी कुमार,अपर थानाध्यक्ष संजीव कुमार को ट्रैफिक ट्रॉलियां भेंट की।

मौके पर जिलाधिकारी अनिल कुमार ने एसबीआई की ओर से सीएसआर के तहत चालीस ट्रैफिक ट्रॉलियां भेंट किए जाने पर आभार प्रकट किया।डीएम ने जिले के विकास में अन्य कॉरपोरेट हाउस के साथ संस्थानों को आगे आने की अपील की।वहीं एसपी अंजनी कुमार ने जिले में बेहतर यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा को लेकर ट्रैफिक ट्रालियों को कारगर होने की बात कही।उन्होंने कहा कि प्राप्त चालीस ट्रैफिक ट्रॉलियां जिले के विभिन्न थाना क्षेत्र में भेजे जायेंगे और ये ट्रैफिक ट्रॉलियां सड़क सुरक्षा की दिशा में सकारात्मक रहेगी।

मौके पर एसबीआई के चीफ मैनेजर अमित कुमार झा ने कहा कि कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत बैंक हमेशा सकारात्मक भूमिका निर्वहन करते आया है।इसी के तहत चालीस ट्रैफिक ट्रॉलियां ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने में सहायक सिद्ध होगी। मौके पर बड़ी संख्या में एसबीआई के अधिकारी समेत पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर