बिहार के सहरसा में अब डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आवेदन
बिहार के सहरसा में अब डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आवेदन


पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। बिहार में लगातार फर्जी प्रमाण पत्र बनाने को लेकर आवेदन दिये जा रहे हैं। इसी कड़ी में आज सहरसा जिले के सिमरीबख्तियारपुर प्रखंड कार्यालय के आरटीपीएस में आज अज्ञात व्यक्ति द्वारा गलत तरीके से डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमाण-पत्र बनाने के लिए आवेदन दाखिल करने का मामला संज्ञान में आया है।

जांच में इसका खुलासा हुआ तो राजस्व अधिकारी (सीओ) शुभम वर्मा ने बख्तियारपुर थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करवाया है। थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि अंचल कार्यालय सिमरीबख्तियारपुर अंतर्गत निवास प्रमाण-पत्र बनाने के लिए एक आवेदन प्राप्त हुआ है।

इस आवेदन का नंबर BRCCO/2025/17805612 है। इसमें आवेदक का नाम डाग बाबू, लिंग पुरुष, पिता का नाम कुत्ता बाबू, माता का नाम कुटिया देवी, मोबाइल नंबर 8877106479 साकिन ढाब, नगर परिषद वार्ड संख्या 112 सिमरी, थाना अंचल सिमरीबख्तियारपुर और पिन कोड 852127 अंकित किया गया है।

उन्होंने कहा है कि आवेदक द्वारा किये गए आवेदन में दस्तावेज के रूप में आधार कार्ड संलग्न किया गया है। जिसका आधार संख्या 292405675494 है। उन्होंने कहा है कि आवेदक द्वारा किये गए आवेदन से प्रतीत होता है कि अंचल कार्यालय के कर्मी को परेशान एवं अंचल कार्यालय की छवि धूमिल करने के लिए आवेदन किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पटना जिले में डॉग बाबू के नाम पर बीते दिन निवास प्रमाण पत्र जारी होने के बाद, पूर्वी चंपारण में ट्रैक्टर सोनालिका, जहानाबाद जिले में सैमसंग नाम से प्रमाण पत्र बनाने के आवेदन पत्र हुए हैं। अब सहरसा में यह नया मामला आज संज्ञान में आया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी