Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-छात्र सांसद के प्रधानमंत्री सचिन गिरी, कन्या भारती की प्रधानमंत्री हेमा द्विवेदी एवं शिशु भारती के अध्यक्ष विश्वराज चौधरी निर्वाचित
प्रयागराज, 01 अगस्त (हि.स.)। विद्या भारती से संबद्ध काशी प्रांत के रानी रेवती देवी सरस्वती विद्या निकेतन इंटर कॉलेज राजापुर के छात्र सांसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय के मार्गदर्शन में मां विंध्यवासिनी धाम (मिर्जापुर) के एक होटल में बहुत ही धूमधाम एवं भव्यता के साथ हुआ।
विद्यालय के संगीताचार्य एवं मीडिया प्रभारी मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि छात्र सांसद, कन्या भारती एवं शिशु भारती के पदाधिकारियों सहित सभी विभागों के मंत्रियों एवं परिषदों तथा समस्त सांसदों सहित कुल 160 भैया बहनों का शपथ ग्रहण अलग-अलग विभागशः मुख्य अतिथि मिर्जापुर सदर के विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र, अध्यक्ष काशी प्रांत के प्रांत संघचालक अंगराज सिंह, प्रधानाचार्य बांके बिहारी पाण्डेय, काशी प्रांत के बौद्धिक प्रमुख प्रो. कुलदीप पाण्डेय, संगीत प्रोफेसर नम्रता मिश्रा, मिर्जापुर के जिला संघ चालक शरद उपाध्याय तथा प्रधानाचार्यगण गिरिवर शंकर तिवारी, सुनील कुमार तिवारी, अलख पाण्डेय एवं मिलन प्रजापति द्वारा कराया तथा उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाकर अपना आशीर्वचन प्रदान किया।
तत्पश्चात संगीताचार्य मनोज गुप्ता के निर्देशन में आस्था पाण्डेय, यशी तिवारी, आराधना मिश्रा, कीर्ति सिंह एवं दिव्यांशी शुक्ला ने “शपथ लेना तो सरल है, पर निभाना ही कठिन“, “हे रोम रोम में बसने वाले राम“, “रामा रामा रटते रटते“, “नगरी हो अयोध्या सी“ सहित कई गीतों और भजनों से उपस्थित अतिथियों एवं छात्र-छात्राओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनके साथ तबले पर भोलेनाथ दुबे, ढोलक पर शांतनु पाण्डेय तथा साइड रिदम पर दैविक पाण्डेय ने संगत कर चार चांद लगा दिया।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि छात्र सांसद के पदाधिकारियों में सचिन गिरी प्रधानमंत्री, शांतम पाण्डेय उप प्रधानमंत्री, प्रतीक तिवारी अनुशासन मंत्री एवं गौरव यादव, उप अनुशासन मंत्री, कन्या भारती की प्रधानमंत्री हेमा द्विवेदी, उप प्रधानमंत्री शुभ्रा पाल एवं अनुशासन मंत्री मंदाकिनी, शिशु भारती के अध्यक्ष विश्वांग चौधरी, उपाध्यक्ष गौरव कुमार, सेनापति अधिप राय एवं अनुशासन मंत्री श्रुति गौड़ प्रमुख रहे। कार्यक्रम के पश्चात समस्त पदाधिकारियों एवं सांसदों को मां विंध्यवासिनी देवी धाम, माता कालीखोह एवं माता अष्टभुजी देवी के दर्शन कराए गए।इस अवसर पर जटाशंकर तिवारी, आनंद सिंह, कामाख्या प्रसाद दुबे, सचिन सिंह परिहार, संतोष तिवारी, शैलेश यादव, प्रभात शर्मा, चंद्रशेखर सिंह, प्रवीण द्विवेदी, सत्येंद्र चौबे, किरण सिंह लक्ष्मी सिंह, निधि राय, विद्यावती शुक्ला, पूजा मिश्रा सहित नगर के कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन सत्य प्रकाश पाण्डेय एवं दिनेश कुमार शुक्ल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / विद्याकांत मिश्र