केदारनाथ यात्रा बंद, राज्य के पांच जिलों में बारिश का अलर्ट
वैकल्पिक मार्ग से यात्रियों को भेजती टीमें।


देहरादून, 1 अगस्त (हि.स.)। उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने आज देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व बागेश्वर जिलाें में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। इन जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। अन्य जिलों में कहीं-कहीं तेज बारिश हो सकती है। मौसम की चेतावनी को देखते हुए राज्य आपदा प्रबंध प्राधिकरण ने जिलों को सचेत रहने के निर्देश दिए हैं। लगातार बारिश के चलते केदारनाथ यात्रा पिछले चार दिन से बंद हैं। यात्रियों को सोनप्रयाग में रोका जा रहा है। जिलाधिकारी प्रतीक जैन ने बताया कि गौरीकुंड के पास भूस्खलन से मार्ग बंद हैं। मार्ग खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद पोखरियाल