बिहार के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, सात अगस्त तक राज्य में मौसम रहेगा सक्रिय
बिहार के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट, सात अगस्त तक राज्य में मौसम रहेगा सक्रिय


पटना, 01 अगस्त (हि.स.)। बिहार में मानसून की सक्रियता बीते सप्ताह से बनी हुई है। मौसम विज्ञान केंद्र, पटना ने बिहार के 9 जिलों में शुक्रवार को बारिश का अलर्ट जारी किया है।

बारिश के साथ इन जिलों में आकाशीय बिजली और तेज आंधी चलने की भी संभावना है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक औरंगाबाद, गयाजी, नवादा, बांका, जमुई, वैशाली, समस्तीपुर, खगड़िया और बेगूसराय में एक दो स्थानों पर अगले दो-तीन घंटे के अंदर बारिश हो सकती है। मध्य भारत में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसके कारण दक्षिण-पश्चिम में मानसून को सक्रिय बना रहा है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक 07 अगस्त तक बिहार में मौसम सक्रिय रहेगा। इसके लेकर बिहार के कई जिलों में झमाझम बारिश होने की संभावना है। बिहार के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बना है। इस वजह से 07 अगस्त तक हल्की से भारी बारिश हो सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बिहार में 1 और 2 अगस्त को पूरे राज्य में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है। 3 से 5 अगस्त के बीच उत्तर बिहार में बहुत अधिक बारिश हो सकती है। पूर्वी चंपारण, पश्चिम चंपारण, शिवहर, सीतामढ़ी, मधुबनी, दरभंगा समेत अन्य जिलों में अगले दो दिन बहुत भारी बारिश होने की आशंका जताई गई है। अगस्त महीने के पहले सप्ताह में राज्य में अच्छी बरसात होने की पूरी संभावना है।

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी