अधिक से अधिक युवाओं का कराया जाए गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण: सीडीओ
कौशल विकास मिशन की ​प्रयागराज विकास भवन सभागार में समीक्षा करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह का छाया चित्र


प्रयागराज,01 अगस्त(हि.स.)। सरकार की मंशानुसार उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन के तहत जनपद के अधिक से अधिक युवाओं का गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण कराया जाए। यह निर्देश शुक्रवार को विकास भवन सभागार में शासन द्वारा संचालित एसएसडीएफ और प्रोजेक्ट प्रवीण एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना का समीक्ष करते हुए मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने दिया।

उन्होंने वित्तीय वर्ष 2025—26 में जनपद के इण्डस्ट्री के मांग के अनुसार भविष्य में प्रशिक्षण कार्य कराये जाने पर कार्य योजना तैयार करने का जिला समन्वयक को निर्देश दिया। उप्र कौशल विकास मिशन द्वारा संचालित एस.एस.डी.एफ., प्रोजेक्ट प्रवीण एवं दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत प्रशिक्षण देने वाले जिम्मेदार अधिकारियों से कहा कि कोर्स के अनुसार कार्ययोजना बनाकर गुणवत्तावूर्ण प्रशिक्षण करायें व अधिक से अधिक युवाओं को जनपद में ही सेवायोजित किये जाने के निर्देश दिया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रामबहादुर पाल