Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
फतेहाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। अमेरिका के साथ करमुक्त व्यापार समझौता न करने व अन्य मांगों को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा 13 अगस्त को रोष प्रदर्शन किया जाएगा। इस दिन जिलेभर से किसान-मजदूर उपायुक्त कार्यालय के बाहर इकट्ठा होंगे और प्रदर्शन करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति टम्प का पुतला फूंका जाएगा। यह निर्णय संयुक्त किसान मोर्चा की बैठक शुक्रवार को फतेहाबाद के उपायुक्त कार्यालय पार्क में हुई। बैठक की अध्यक्षता किसान यूनियन एकता उग्राहां जिला प्रधान निर्भय सिंह ने की। मीटिंग में किसान सभा के जिला प्रधान विष्णुदत्त, बीकेयू एकता उग्राहां राज्य सचिव अजय सिधानी, उतम सिंह तलवाड़ी, बंटी कासमपुर, बीकेयू घासीराम के जिला प्रधान लाभ सिंह, बीकेयू खेती बचाओ के जिला प्रधान राजिंद्र सिंह चहल, नछत्तर सिंह अयालकी, सीटू जिला सचिव ओमप्रकाश अनेजा, धर्मपाल जांडली खुर्द शामिल हुए। बैठक के बाद एसडीएम को मुख्यमंत्री के नाम मांग पत्र भी सौंपा गया। किसान नेता जगतार सिंह ने बताया कि संयुक्त मोर्चा ने 13 अगस्त को अमेरिका के साथ भारत सरकार द्वारा किसी भी तरह के कर मुक्त व्यापार समझौता न करने की मांग को लेकर प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है। प्रदर्शन के माध्यम से बिजली निजीकरण पर व प्रीपेड मीटर नीति रद्द करने, सभी परिवारों को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने, बुढ़ापा पैंशन कम से कम 10 हजार प्रति माह करने, सी2 फार्मूला के तहत किसान की सभी फसलों की खरीद की गारंटी देने की भी मांग की जाएगी। इसके अलावा 26 नवंबर को किसान आंदोलन की पांचवीं वर्षी पर भी संयुक्त मोर्चा द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा, जिसकी तैयारियां अभी से शुरू हो जाएंगी। ज्ञापन के माध्यम से जरूरत के समय खाद की समस्या के समाधान के लिए सभी किसानों को कोपरेटिव सोसाईटियों के माध्यम से अच्छी खाद, बीज व कीटनाशक देने, नए सदस्य बनाने, खाद विक्रेता प्राईवेट डीलरों को अपने पास रखे स्टाक को दरवाजे पर लगे बोर्ड पर दर्शाने के लिए पाबंद करने, हाल ही में चल रही बरसात में जलभराव की वजह से हुए फसल के नुकसान की तुरंत गिरदावरी करके 2022 व 2024 का भी बकाया मुआवजा तुरंत देने, निर्माण मजदूरों को सुविधाएं देने के लिए बंद किए गए भवन एवं कर्मकार कल्याण बोर्ड के पोर्टल को तुरंत खोलने की मांग को प्रमुखता से उठाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा