प्रो. ख्याली के उच्च शिक्षा निदेशक बनने पर हर्ष
प्रो. विश्वनाथ ख्याली।


नैनीताल, 1 अगस्त (हि.स.)। कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (कूटा) ने राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय चमोली के प्राचार्य प्रो. विश्वनाथ ख्याली को उत्तराखंड के निदेशक, उच्च शिक्षा पद पर नियुक्त किए जाने पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है।

प्रो. ख्याली अंग्रेजी विषय के प्राध्यापक हैं और शिक्षा जगत में अपने सुदीर्घ अनुभव व विद्वता के लिए जाने जाते हैं। कूटा की ओर से प्रो. ललित तिवारी, डॉ. विजय कुमार, प्रो. नीलू लोदियाल, डॉ. दीपक कुमार, डॉ. संतोष कुमार, डॉ. पैनी जोशी, डॉ. उमंग सैनी, प्रो. अनिल बिष्ट, डॉ. रितेश साह, डॉ. युगल जोशी व डॉ. नगेंद्र शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएं देते हुए आशा जताई कि उनके नेतृत्व में प्रदेश की उच्च शिक्षा प्रणाली और सुदृढ़ होगी।

हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी