Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
भुवनेश्वर, 1 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने शुक्रवार को महान साहित्यकार और संबलपुरी संस्कृति के प्रख्यात साधक स्वर्गीय गुरु सत्यनारायण बोहिदार की जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने इस अवसर पर संबलपुरी भाषा, साहित्य, संस्कृति और परंपरा के संरक्षण और संवर्धन में गुरु बोहिदार के योगदान को स्मरण करते हुए गहरी श्रद्धा प्रकट की। साथ ही उन्होंने संबलपुरी दिवस पर सभी को शुभकामनाएं दी ।
शिक्षामंत्री ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा, संबलपुरी भाषा, साहित्य, संस्कृति और परंपरा को दिशा देने वाले स्वर्गीय गुरु श्री सत्यनारायण बोहिदार को उनकी जयंती 'संबलपुरी दिवस' के अवसर पर विनम्र श्रद्धांजलि और शुभकामनाएं।
गौरतलब है कि स्वर्गीय बोहिदार ने संबलपुरी साहित्य को एक नई पहचान दी थी और उनकी रचनाएं आज भी जनमानस में जीवित हैं। प्रधान ने आगे कहा कि आज का समय हमारे स्थानीय भाषाओं, साहित्य और सांस्कृतिक धरोहरों को वैश्विक मंच पर उजागर करने का है। उन्होंने युवाओं और साहित्यप्रेमियों से अपील की कि वे स्वर्गीय बोहिदार के सपनों को साकार करें और संबलपुरी विरासत को आगे बढ़ाएं।
गौरतलब है कि ‘संबलपुरी दिवस’ हर वर्ष स्वर्गीय गुरु सत्यनारायण बोहिदार की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है ।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो