पीआरडी जवानों ने सीखीं फिटनेस और व्यवहार की बारीकियां
विकास खंड राजगढ़ में पीआरडी स्वयंसेवकों की मासिक रिफ्रेशर परेड का आयोजन।


- हनुमान मंदिर प्रांगण में अनुशासन की पाठशाला

मीरजापुर, 1 अगस्त (हि.स.)। विकास खंड राजगढ़ के युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग द्वारा शुक्रवार को पीआरडी स्वयंसेवकों की मासिक रिफ्रेशर परेड का आयोजन किया गया। यह परेड हिनौता स्थित श्री हनुमान मंदिर प्रांगण में संपन्न हुई।

बीओपीआरडी अभय कुमार सिंह ने बताया कि जनपद के विभिन्न विकास खंडों में हर माह के विभिन्न शुक्रवार को पीआरडी स्वयंसेवकों की रिफ्रेशर परेड आयोजित की जाती है। इसी क्रम में राजगढ़ विकास खंड में यह अभ्यास कराया गया।

परेड के दौरान स्वयंसेवकों को उनकी शारीरिक फिटनेस, वर्दी धारण, चाल-ढाल, अनुशासन और आमजन से संवाद के व्यावहारिक तरीकों की जानकारी दी गई। इसके साथ ही ड्यूटी के दौरान चरित्र की दृढ़ता और सेवा भावना को बनाए रखने पर विशेष जोर दिया गया। इस मौके पर दीपक कुमार, पवन कुमार, रामचरित्र, जयप्रकाश, शिवकुमारी, विमलेश, सरोजा, मीना सहित कई स्वयंसेवक मौजूद रहे। सभी को परेड की बारीकियों से अवगत कराते हुए संबंधित दिशा-निर्देश दिए गए।

हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा