प्रधानमंत्री ने स्वतंत्रता दिवस के संबोधन के लिए मांगे सुझाव
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को मालदीव में प्रेस को संबोधित करते हुए


नई दिल्ली, 1 अगस्त (हि.स.)। भारत 15 अगस्त को अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाने की तैयारियों में जुटा है। इसी सिलसिले में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने इस वर्ष लाल किले की प्राचीर से दिए जाने वाले अपने स्वतंत्रता दिवस संबोधन के लिए देशवासियों से विचार और सुझाव आमंत्रित किए हैं।

प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर एक संदेश में कहा, “जैसे-जैसे हम इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस के निकट पहुंच रहे हैं, मैं अपने साथी भारतीयों के विचार सुनने के लिए उत्सुक हूं। आप इस वर्ष के स्वतंत्रता दिवस भाषण में किन विषयों या विचारों को प्रतिबिंबित होते देखना चाहेंगे?”

प्रधानमंत्री ने नागरिकों से आग्रह किया है कि वे अपने विचार माईगॉव पोर्टल या नमो ऐप पर उपलब्ध ओपन फोरम के माध्यम से साझा करें।

उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री का स्वतंत्रता दिवस भाषण देश के विकास, नीति निर्माण, युवाओं की भूमिका और सामाजिक बदलाव जैसे अहम मुद्दों पर केंद्रित होता है। इस बार भी नागरिकों की भागीदारी को प्रोत्साहित करने की दिशा में यह पहल की गई है ताकि आम जन की आवाज़ लाल किले की प्राचीर तक पहुंचे।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुशील कुमार