डांगुआपोसी–जारोली तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मिली मंजूरी पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने जताया आभार
डांगुआपोसी–जारोली तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मिली मंजूरी पर मुख्यमंत्री मोहन माझी ने जताया आभार


भुवनेश्वर, 1 अगस्त (हि.स.)। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन माझी ने डांगुआपोसी से जारोली के बीच तीसरी और चौथी रेलवे लाइन को मंजूरी देने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया है। यह परियोजना प्रधानमंत्री गतिशक्ति राष्ट्रीय मास्टर प्लान के तहत स्वीकृत की गई है, जो राज्य के आदिवासी और खनन क्षेत्रों में कनेक्टिविटी और आर्थिक गतिविधियों को महत्वपूर्ण रूप से बढ़ावा देगी।

मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस पहल को रोजगार सृजन, लॉजिस्टिक्स को सशक्त बनाने और संसाधन-समृद्ध किन्तु विकास से वंचित क्षेत्रों में तेजी से प्रगति लाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

उन्होंने कहा कि यह परियोजना डबल इंजन सरकार की डबल विकास की सोच को दर्शाती है, जो समृद्ध ओडिशा और विकसित भारत की दिशा में राज्य की यात्रा को तेज कर रही है।

यह नई रेल लाइनें परिवहन से जुड़ी बाधाओं को दूर करने, औद्योगिक विकास को गति देने और माल एवं यात्रियों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने में मदद करेंगी जिससे क्षेत्र के सामाजिक-आर्थिक विकास को बल मिलेगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता महंतो