फतेहाबाद : एमएम शिक्षण महाविद्यालय में हवन यज्ञ के साथ नए सत्र का हुआ शुभारंभ
फतेहाबाद। बीएड कॉलेज में हवन में भाग लेते स्टाफ सदस्य व विद्यार्थी।


फतेहाबाद, 1 अगस्त (हि.स.)। मनोहर मैमोरियल शिक्षण महाविद्यालय में बीएबीएड के नये सत्र का शुभारंभ शुक्रवार को हवन यज्ञ के साथ किया गया। कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्या डॉ. गुंजन बजाज के अलावा कॉलेज के सभी स्टाफ सदस्यों और विद्यार्थियों ने हवन में भाग लिया और पवित्र अग्नि में आहूति डाली। इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्या ने सभी को नए सत्र की शुभकामनाएं दीं और छात्रों से लगन और मेहनत से पढ़ाई करने का आग्रह किया। हवन के बाद, नए छात्रों के लिए एक ओरिएंटेशन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में, कॉलेज के नियमों, शैक्षणिक गतिविधियों, और सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई। नए छात्रों को कॉलेज के वातावरण से परिचित कराया गया और उन्हें पढ़ाई में सफलता के लिए प्रेरित किया गया। डॉ. गुंजन बजाज ने विद्यार्थियों को बीएबीएड कोर्स करने के बाद विद्यार्थी किस-किस फील्ड में जाकर अपनी सेवाएं दे सकते हैं, के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने महाविद्यालय में करवाए जा रहे बीएड, बीएबीएड और डीएलएड कोर्स के बारे में विद्यार्थियों को जानकारी दी। महाविद्यालय स्टाफ ने विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को लेकर महाविद्यालय द्वारा समय-समय पर आयोजित किए जाने वाले शैक्षणिक भ्रमण, कॉलेज मैगजीन, क्लब व एसोसिएशन, इंटर्नशिप व प्रैक्टिकल, टीचिंग प्रैक्टिस, प्रोग्राम लर्निंग आउटकम व कोर्स लर्निंग आउटकम बारे विस्तृत जानकारी दी। इसके अलावा बीएड पाठ्यक्रम, एग्जाम, सांस्कृतिक व सह-पाठ्यगामी गतिविधियों, लाइब्रेरी, एनएसएस, स्पोट्र्स, फीस व बस पास जैसे महत्वपूर्ण विषयों से अवगत करवाया गया। यह कार्यक्रम छात्रों के लिए प्रेरणादायक रहा और उन्होंने नए सत्र में उत्साह और सकारात्मकता के साथ प्रवेश किया।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा