Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जलपाईगुड़ी, 01 अगस्त (हि.स.)। महाराष्ट्र के पुणे में जिले के राजगंज ब्लॉक के आमबाड़ी से काम पर गए एक प्रवासी मज़दूर की मौत रहस्य बना हुआ है। मृतक प्रवासी मज़दूर का नाम दीपू दास (28) है। वह राजगंज ब्लॉक के बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत में आमबाड़ी इलाके के निवासी थे।
घटना की सूचना पर शुक्रवार को राजगंज विधायक खगेशवर राय, बीडीओ, अरिंदम बनर्जी, बिन्नागुड़ी ग्राम पंचायत के प्रधान समीजुद्दीन अहमद, पंचायत सदस्य तुषार कांति दत्त और अन्य लोग दीपू के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान विधायक खगेश्वर राय ने कहा कि घटना के बारे में पता चलते ही तुरंत प्रशासन से संपर्क किया। दूसरे राज्यों में बंगाली भाषी श्रमिकों पर लगातार हमले हो रहे हैं। दीपू की मौत भी ऐसी ही साजिश का हिस्सा हो सकती है। उन्होंने कहा कि इसलिए हम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे है।
मृतक के बड़े भाई शिबू दास ने बताया कि करीब 15 साल से मेरा भाई पुणे के अलग-अलग इलाकों में एक ठेकेदारी कंपनी के अधीन काम करता था। मेरा भाई साल में दो बार घर आता था। तीन महीने पहले वह घर से पुणे चला गया था। पिछले सोमवार यानी 28 जुलाई को मेरी मां का देहांत हो गया। 29 जुलाई की रात ठेकेदारी कंपनी के एक कर्मचारी ने मेरी मां के फ़ोन नंबर पर फ़ोन करके बताया कि मेरे भाई दीपू की एक दुर्घटना में मौत हो गई है। बाद में बताया गया कि वह एक इमारत से गिरकर मौत हुई है। मौत के कारणों को लेकर संदेह है।
गौरतलब है कि हाल के दिनों में दूसरे राज्यों में काम करने गए बंगाली प्रवासी मज़दूरों को प्रताड़ित किए जाने की खबरें अक्सर सामने आती रही है। ऐसे में राजगंज ब्लॉक के एक प्रवासी मज़दूर की रहस्यमय मौत ने प्रताड़ना का मुद्दा उठा दिया है।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार