Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कोलकाता, 01 अगस्त (हि.स.)। मेट्रिमोनी साइट पर एक महिला से पहचान बनाना एक युवक को भारी पड़ गया। महिला ने उसे भरोसे में लेकर होटल में बुलाया और युवक से कीमती सामान और दस्तावेजों की ठगी की गई।
पुलिस जांच में सामने आया है कि यह महिला अकेली नहीं हैं। उसके साथ कई लोग हैं और एक बांग्लादेशी नागरिक के साथ मिलकर ठगी का रैकेट चला रही थी। दोनों मिलकर सोशल मीडिया और वैवाहिक साइट्स पर लोगों को निशाना बनाते थे। मामले ने सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ा दी है।
पुलिस ने बताया कि आरोपितों की तलाश के लिए विशेष टीम गठित की गई है और अंतर्राज्यीय व अंतरराष्ट्रीय संपर्कों की जांच की जा रही है। यह घटना ऑनलाइन रिश्तों में बढ़ते खतरे और डिजिटल फ्रॉड के बढ़ते मामलों को उजागर करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनिता राय