मथुरा : ट्रक को पेट्रोल टैंकर ने मारी टक्कर, दोनों वाहनों में लगी आग
फायर बिग्रेड की टीम आग बुझाते हुए


मथुरा, 01 अगस्त (हि.स.)। राया क्षेत्र के मथुरा-बरेली बाईपास पर शुक्रवार तड़के ग्राम गज्जू के पास एक सरसों की खल से भरे ट्रक को पीछे से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई।

आग लगते ही घटनास्थल पर धुएं का गुबार छा गया और स्थानीय लोग दहशत में आ गए। सूचना मिलते ही राया थाना प्रभारी अजय कौशल और फायर ब्रिगेड की टीमें मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

ट्रक और टैंकर के चालकों ने समय रहते गाड़ियों से कूदकर अपनी जान बचा ली। स्थानीय लोगों ने बताया कि खल से भरा ट्रक मथुरा की ओर जा रहा था। तभी पीछे से आ रहे पेट्रोल टैंकर ने रफ्तार में नियंत्रण खोते हुए ट्रक में टक्कर मार दी। पेट्रोल के कारण दोनों वाहनों में आग तेजी से फैल गई।

कुछ ही मिनटों में ट्रक और टैंकर जलकर खाक हो गए। फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियों ने एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह नियंत्रण पाया। हादसे के कारण बाईपास मार्ग पर यातायात कुछ देर के लिए बाधित रहा। इसे पुलिस ने बाद में सुचारू कराया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और ट्रकों को हटवाने की कार्रवाई जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / महेश कुमार