पर्बतझोड़ा में भाजपा की विशाल रैली, मंत्री अशोक सिंघल रहे मौजूद
पर्बतझोड़ा में भाजपा की विशाल रैली, मंत्री अशोक सिंघल रहे मौजूद


कोकराझाड़ (असम), 01 अगस्त (हि.स.)। बीटीआर चुनाव नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दलों ने अपनी जमीनी पकड़ मजबूत करने के लिए प्रचार अभियान तेज कर दिया है। इसी क्रम में शुक्रवार को बीटीआर के कोकराझाड़ जिले के पर्बतझोड़ा की गुमार क्षेत्र के कुर्शाकाटी में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सदस्यता काे लेकर एक सभा का आयोजन किया गया।

सभा में असम सरकार में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं सिंचाई मंत्री अशोक सिंघल की उपस्थिति में विभिन्न राजनीतिक और गैर-राजनीतिक संगठनों से आए सैकड़ों पुरुषों और महिलाओं ने भाजपा की नीतियों से प्रभावित होकर औपचारिक रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।

इस दाैरान सभा को संबोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि गुमा में इस बार कमल खिलेगा। भाजपा नेताओं का दावा है कि लोगों की भारी उपस्थिति इस बात का संकेत है कि आगामी बीटीआर चुनावों में गुमार से भाजपा उम्मीदवार की जीत तय है।

सभा में कोकराझाड़ जिला अध्यक्ष गोसाई बसुमतारी, ईएम अरूप कुमार दे, सजल सिंह, गुमार मंडल अध्यक्ष मीनती राय सहित भाजपा के कई वरिष्ठ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश